Bettiah : जदयू , भाजपा व राजद ने बिहार को किया बदहाल : नंदकिशोर

बिहार बदलाव जनसभा कार्यक्रम के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया.

By MADHUKAR MISHRA | June 22, 2025 4:52 PM
feature

–जनसुराज ने की बिहार बदलाव जनसभा नौतन . प्रखंड के गहिरी माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में रविवार को बिहार बदलाव जनसभा कार्यक्रम के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन जनसुराज के प्रखंड अध्यक्ष मोतिलाल राम ने की. बैंठक को संबोधित करते हुए स्टेट कोर कमेटी सदस्य, प्रदेश महासचिव सह प्रमंडल संयोजक नंदकिशोर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि भाजपा, जदयू व राजद ने बिहार को बदहाल करने की ठानी है. आज बिहार के मजदूरों को दूसरे प्रदेश में रोजगार के लिए जाना पड़ता है. जबकि अपने प्रदेश में ही अगर रोजगार की व्यवस्था हो जाये तो लोगों को दूसरे प्रदेश नहीं जाना पड़ेगा. जहां सरकार बनने के बाद हर गरीब मजदूर को वह सारी सुविधाएं मिलेंगी. जिसके लिए वह दर-दर भटकते हैं. नथु यादव ने कहा कि जनसुराज ने जिस तरह की सोच बनाकर लोगों को जोड़ने का काम किया है. वैसे में इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता बिहार बदलने की सोच बना ली है. कार्यक्रम शुरूआत से पहले दूसरे जिले से आये अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. बैठक कार्यक्रम को रामशरण यादव, दीर्घ नारायण प्रसाद, कमलेश कांत गिरी, आनंद दुबे, अमर यादव, भास्कर कुशवाहा, पुन्य देव प्रसाद, कृष्णावती देवी, रहमत आलम, बाबुलाल यादव, संजय सिंह, पप्पू सिंह, राजकिशोर चौधरी, नवल-किशोर राय, तारकेश्वर प्रसाद, अभिनंदन कुमार, रविश दुबे, प्रियरंजन सिंह आदि ने भी संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version