बगहा. सभी जन वितरण दुकानदार अपने-अपने दुकानों पर बोर्ड एवं लाइसेंस को अपडेट रखें. साथ ही साथ मानक के अनुरूप लाभुकों के बीच राशन का वितरण करें. उक्त बातें प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रशांत कुमार पांडेय ने कही. वे मंगलवार को बगहा दो प्रखंड सभागार में प्रखंड के सभी जन वितरण दुकानदार की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सभी जन वितरण दुकानदारों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी दुकानदार अपने-अपने तौल मशीनों को अपडेट करें. जिन दुकानदारों के पास तौल मशीन अपडेट नहीं है उसको लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जहां जन वितरण दुकानदार मशीन को अपडेट कर लेंगे. साथ ही साथ सभी दुकानदार अपने स्टॉक और वितरण पंजी को भी अपडेट रखें. ताकि किसी पदाधिकारी द्वारा अगर दुकान की जांच की जाती है तो सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई जा सके. उन्होंने दुकान के संचालन में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरतने का निर्देश दिया. मौके पर रंजीत तिवारी, प्रमोद कुमार सिंह, मनोज यादव, शत्रुघ्न प्रसाद आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें