बेतिया/सिकटा . भारत नेपाल सीमापर तैनात एसएसबी बटालियन की मानव तस्करी रोधी इकाई की टीम ने प्रयास एवं स्वच्छ संस्था के सहयोग से तस्करी कर ले जाये जा रही एक लड़की को मानव तस्कर के साथ धर दबोचा. इस संबंध में पकड़े गये दोनों को टीम ने सिकटा थाना को सौंप दिया है. पकड़े गये दोनों जिले के नौतन थाना क्षेत्र के निवासी हैं. एसएसबी के सूत्रों ने बताया कि सिकटा सीमा पर एसएसबी की चौकी ने नेपाल सीमा से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे दो लोगों को संदिग्ध स्थिति में देखा. पूछताछ करने पर एक ने अपनी पहचान नौतन थाना के शिवराजपुर निवासी रंजीत पटेल के रुप में दी. वहीं लड़की भी नौतन थाना क्षेत्र के हीं एक गांव की निवासी बतायी. जब संस्था के सदस्यों ने काउंसलिंग के जरिये से पूछताछ की तो पता चला कि यह व्यक्ति अपने प्रेमजाल में नाबालिग लड़की को फंसाकर शादी करने का वादा किया और प्लान बनाकर पहले नेपाल के नारायण घाट ले गया. वहां से पुनः भारतीय सीमा में आकर सिकटा से पंजाब जाने के फिराक में था. एसएसबी सूत्रों ने बताया कि उधर नौतन थाना में लड़की के परिजनों की ओर से अपहरण की एक प्राथमिकी भी शनिवार को दर्ज करायी गयी है. टीम में विकास कुमार, अरविंद द्विवेदी, आर्या लक्ष्मी, शालिनी सिंह, जर्नादन यादव, धर्मेन्द्र कुमार यादव, एसीएन वाहिनी के शैलेश कुमार, प्रयास संस्था के पवन कुमार, शालिनी कुमारी, शुभम कुमार मिश्रा, स्वच्छ संस्था के रणजीत सिंह, साबरा खातून भी शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें