बेतिया . जिले के शनिचरी थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी का झांसा देकर आठवी वर्ग की छात्रा का अपहरण कर लिया गया है. मामले में नाबालिग के पिता ने शनिचरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में अपहृता के पिता ने बताया है कि उनकी पुत्री की उम्र 16 वर्ष है. 27 जुलाई को दिन के करीब दो बजे शादी की नियत से लौरिया थाना के पराउ टोला निवासी यशवंत कुमार, जो अपने ननिहाल रामलाल यादव के घर रहता था, नाबालिग को भगा ले गया. नाबालिग को भगाने में यशवंत का पिता वीरेन्द्र दास उर्फ महोखा दास शामिल है. आरोपितों से पूछताछ करने पर मारने की धमकी दे रहे हैं. अपने स्तर से खोजबीन करने के कारण थाना को आवेदन देने में विलंब हुई है. अपहृता के पिता ने मोबाइल पर बात करने का भी हवाला दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
संबंधित खबर
और खबरें