तेंदुआ ने भैंसहिया से बलुअहवा गांव की सरेह का किया रुख, लोगों में दहशत

वाल्मीकि टाइगर परियोजना के चिउटहा जंगल से बाहर आकर दो दिनों तक गुदगुदी पंचायत के भैंसहिया गांव में डेरा डालने के बाद तेंदुआ ने शनिवार को बलुअहवा गांव की सरेह का रुख कर लिया.

By SATISH KUMAR | July 5, 2025 6:29 PM
feature

रामनगर. वाल्मीकि टाइगर परियोजना के चिउटहा जंगल से बाहर आकर दो दिनों तक गुदगुदी पंचायत के भैंसहिया गांव में डेरा डालने के बाद तेंदुआ ने शनिवार को बलुअहवा गांव की सरेह का रुख कर लिया. ट्रैकिंग के क्रम में इसका ताजा पग मार्क उक्त गांव के समीप वन कर्मियों को मिला. इससे ग्रामीणों में भय का माहौल रहा. जंगल से बाहर आकर उसने ग्रामीणों के पालतू पशुओं को शिकार बनाना शुरू किया है. तेंदुआ की गतिविधियों को जानने के लिए चिउटहा वन प्रक्षेत्र से एक रेस्क्यू दल ने आकर ट्रैकिंग किया. जिसमें उनको तेंदुआ के ताजा पग मार्क मिले. वन कर्मियों ने उक्त गांव के ग्रामीणों को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि रात में घर से बाहर नहीं निकले. गौरतलब है कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व चिउटहा जंगल से भटककर बीते तीन दिनों से एक तेंदुआ की चहलकदमी रिहायशी क्षेत्र में दिख रही हैं. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण अपने पालतू पशुओं को मारने की बात कह रहे है. बलुअहवा गांव के लालबाबू यादव ने बताया कि उसकी बकरी रात में गायब हो गयी है. इस संबंध में चिउटहा रेंज के वनपाल अंशु सिंह ने बताया कि तेंदुआ का ताजा पग मार्ग बलुअहवा गांव की सरेह में मिला है. जिसके आधार पर तेंदुआ की निगरानी किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version