बगहा विधायक ने चौतरवा मंडल में मंडल कार्यसमिति के बैठक में लिया भाग

स्थानीय विधायक ने चौतरवा मंडल में मंडल कार्यसमिति के बैठक में भाग लिए.

By SATISH KUMAR | July 4, 2025 6:23 PM
feature

बगहा. स्थानीय विधायक ने चौतरवा मंडल में मंडल कार्यसमिति के बैठक में भाग लिए. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा प्रदेश में संगठन के कार्यों को लेकर काफी सक्रिय है और प्रदेश से लेकर जिला, मंडल सहित बूथ स्तर तक संगठन पर बारीकी से काम कर रही है. ऐसे में आज चौतरवा मंडल में लगुनाहा ग्राम के काली माई स्थान के प्रांगण में मंडल कार्यसमिति के बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बूथ स्तर तक संगठन को कैसे मजबूत किया जाए इस पर विशेष चर्चा हुआ. कार्यक्रम में मंडल से लेकर बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे. केंद्रीय टीम द्वारा बूथ स्तर पर संगठन को कैसे मजबूत किया जाए. इसका सुझाव दिया गया एवं इस पर चर्चा हुआ.विधायक राम सिंह ने कहा कि भाजपा प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है. उन्हीं के त्याग और समर्पण के कारण मेरा बूथ सबसे मजबूत सिद्धांत के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां कर रही है. कार्यक्रम में मंडल के प्रभारी जिला उपाध्यक्ष रितु जायसवाल, मंडल अध्यक्ष दीपू जायसवाल, सोशल मीडिया के जिला संयोजक प्रमोद प्रसाद काजू, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्रीकांत हलधर, पूर्व मंडल अध्यक्ष आशुतोष मालवीय, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश राव, मंटू दुबे, महामंत्री अमर प्रसाद, कर्मबीर मिश्रा, पप्पू राव, अभय राव, अभय यादव, नितेश पाठक, नागिन गोंड़, राज भारती सहित मंडल के अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version