मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र अंतर्गत तमकुहा पंचायत के वार्ड नंबर 5 के वार्ड सदस्य का पुत्र की सुल्तानगंज नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. ज्ञात हो कि शुक्रवार की शाम तमकुहा गांव से करीब 50 लोगों का जत्था बस से बाबा धाम के लिए रवाना हुआ था. जत्था में अपने पिता के साथ शामिल वार्ड नंबर 5 की वार्ड सदस्य आशा देवी पति नगीलाल गुप्ता का 20 वर्षीय पुत्र गोविंद गुप्ता सुल्तानगंज नदी में स्नान करने गया और गहरे पानी में चले जाने के बाद डूबने से उसकी मौत हो गयी. इसकी जानकारी देते हुए स्थानीय मुखिया फारुख अंसारी ने बताया कि गोविंद गुप्ता के शव की खोज किया जा रहा है. वहीं विधायक प्रतिनिधि गुड्डू सिंह ने इसकी सूचना विधायक को दिया. जिसके बाद वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह घर पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बधाया है और गोविंद के शव खोजने के लिए संबंधित जिलाधिकारी से संपर्क स्थापित किया.
संबंधित खबर
और खबरें