मनोज कुमार सिंह बने बीजेपी बिहार के प्रदेश कार्य समिति सदस्य

भाजपा जिला बगहा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज कुमार सिंह बीजेपी बिहार के प्रदेश कार्य समिति सदस्य बने. ज्ञात हो कि मनोज कुमार सिंह जिला स्तर के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं.

By SATISH KUMAR | June 25, 2025 5:26 PM
an image

बगहा. भाजपा जिला बगहा के वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज कुमार सिंह बीजेपी बिहार के प्रदेश कार्य समिति सदस्य बने. ज्ञात हो कि मनोज कुमार सिंह जिला स्तर के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं. अब बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने अपने राज्य स्तरीय कार्यकारिणी में शामिल कर नई जिम्मेदारी दी है. इसके साथ ही आगामी दो जुलाई को पटना के बापू सभागार में आयोजित प्रथम कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने हेतु आमंत्रित किए हैं. इस अवसर पर भाजपा नेता मनोज कुमार सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, बगहा विधायक राम सिंह, रामनगर विधायक भागीरथी देवी और जिलाध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला के प्रति आभार व्यक्त किया है. वही भाजपा नेता के मनोनयन पर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, बगहा विधायक राम सिंह, रामनगर विधायक भागीरथी देवी, जिलाध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला सहित पूर्व मंत्री राजेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मधुकर राय, रविंद्र श्रीवास्तव, भूपेंद्र नाथ तिवारी, जिला उपाध्यक्ष रितु जायसवाल, ओम निधि वत्स, नंद किशोर राम, जिला महामंत्री सिप्पू चौबे , सुजीत चौरसिया, अजया राय, मंत्री नागेंद्र साहनी, विजया सिंह, रत्नेंद्र नाथ तिवारी, दीपू तिवारी, प्रमोद प्रसाद काजू, भूलन साह, सुनील दत्त पांडेय, अश्विनी पांडेय, मंटू दुबे, संजय निषाद, आशुतोष मालवीय, विजय साहू, सिद्धार्थ शंकर सिंह, शिबू चौहान, प्रमोद राम, मोहन प्रसाद साहू, विकास मिश्रा, अनिल यादव, गोविंद जायसवाल, भूप नारायण यादव, सोमेश पांडेय, अमरेश श्रीवास्तव, जदयू नेता दयाशंकर सिंह, राकेश सिंह आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version