मझौलिया. थाना क्षेत्र के अहवर कुड़िया पंचायत के वार्ड 08 यादव टोला में सोमवार की रात विवाहिता सुनीता देवी (30) ने फंदे से लटक अपनी जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में बेतिया भेज दिया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मृत विवाहिता के मां शांति देवी के आवेदन पर मुसाफिरआलम पर प्राथमिक दर्ज हुआ है, जो थाना क्षेत्र के शेख मझरिया पंचायत के पुरुषोत्तमपुर का निवासी है. फिलहाल तमिलनाडु में काम करता है. सुनीता देवी को एक ढाई साल की बच्ची है. पति रमेश पटेल पासवान चौक पर पलेदारी का काम करते हैं. घटना के वक्त बारिश हो रही थी. मृत महिला की सास कुसुम देवी ने बताया की घटना के समय उसका बच्चा जोर जोर से चिल्ला रहा था. किसी को पता भी नहीं चला. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच की जा रही है. इधर, विवाहिता की मां शांति देवी, पिता बद्री पटेल और बहन मीना देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें