विवाहिता की हत्या कर फेंका, करमवा मन से बोरे में बंद लाश बरामद, जेठ हिरासत में

थाना क्षेत्र के शेख मंझरिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर छह में एक विवाहिता का हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है.

By DIGVIJAY SINGH | May 4, 2025 9:19 PM
feature

मझौलिया .थाना क्षेत्र के शेख मंझरिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर छह में एक विवाहिता का हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने करमवा मन से बोरे में बंद मृत महिला की लाश को बरामद किया है. मृतका की पहचान शेख मंझरिया पंचायत के वार्ड नंबर छह निवासी योगा पासवान के पुत्र सनोज पासवान की पत्नी प्रमिला देवी 25 वर्षीय के रूप में की गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हिंदू रीति रिवाज के साथ सन 2018 में प्रमिला देवी की शादी सनोज पासवान से हुई थी. उनका एक 5 वर्षीय पुत्र लाडला कुमार है. थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर जीएमसीएच बेतिया भेजा जा रहा है. मृतका के जेठ मनोज पासवान को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ की जा रही. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. बताते चलें कि मृतका की ननद की बारात पांच मई को आने वाली है. जिसको लेकर सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी. इधर इस घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तथा इलाके में सनसनी है. पुलिस मामले की छानबीन और अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version