बगहा. बगहा दो प्रखंड के सभागार भवन में बुधवार को स्वच्छता पर्यवेक्षकों और पंचायत सचिवों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ बिड्डू राम ने किया. बैठक के दौरान बीडीओ ने सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों को सचेत करते हुए कहा कि जल्द ही केंद्र से निरीक्षण टीम के आने की संभावना है. ऐसे में सभी पर्यवेक्षक अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में पूरी तरह अपडेट रहे और स्वच्छता संबंधी सभी कार्यों को सही तरीके से पूरा करें. उन्होंने डब्ल्यूपीयू की तैयारी पर विशेष जोर देते हुए कहा कि कचरा प्रबंधन और साफ-सफाई से जुड़े सभी बिंदुओं पर गंभीरता से काम किया जाए. बीडीओ ने निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत में साफ-सफाई की स्थिति का वास्तविक आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जाए. ताकि टीम के निरीक्षण के दौरान कोई खामी न मिले. बैठक में सभी पंचायत सचिवों से भी अपेक्षा जताई गई कि वे पर्यवेक्षकों के साथ समन्वय बनाकर काम करें और पंचायत स्तर पर चल रहे स्वच्छता अभियानों को गति दें. मौके पर स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें