सिकटा. इंडो नेपाल सीमा पर तैनात 47वी वाहिनी सेनवरिया पोस्ट के कंगली में तैनात एसएसबी के जवानों ने एक नाबालिग लड़की और एक युवक को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए रोका. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद कंगली पोस्ट पर तैनात एसएसबी के जवानों ने कंपनी कमांडर सहायक सेनानायक दीपांशु चौहान को सूचना दिया. इसके बाद मानव तस्करी रोधी इकाई रक्सौल से आई टीम ने जब पूछताछ शुरू किया तो लड़की ने बताया कि उसका घर पूर्वी चंपारण जिले में है ओर लड़का नेपाल के पोखरिया थानाक्षेत्र के ख़ेसरहा गांव का मंगल कुमार है. लड़की ने बताया कि यह लड़का मुझे बहला फुसलाकर कर शादी करने के लिए ले जा रहा था. बोला कि बीरगंज चलकर शादी कर लिया जाएगा. लड़की ने बताया कि उसे मालूम नहीं की यह लड़का मुझे कहा ले जा रहा है. मामले में रक्सौल की सामाजिक कार्यकर्ता आरती कुमारी के आवेदन पर मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामला मानव तस्करी कर भारतीय नाबालिग लड़की को नेपाल ले जाने की बताई जा रही है. थानाध्यक्ष मो लाडले ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर लड़के को जेल भेज दिया गया है. लड़की के बयान के लिए न्यायालय में उपस्थित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें