प्रेम के जाल में फंसाकर नेपाल में बेचने की थी प्लानिंग, SSB ने नाबालिग को तस्करी से बचाया

Bihar: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने तस्करी से पहले एक नाबालिग लड़की को बचा लिया. आरोप है कि पहले प्रेम जाल में फंसाया गया, फिर नेपाल में बेचने की साजिश रची गई थी. एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी है.

By Anshuman Parashar | May 2, 2025 11:57 AM
an image

Bihar: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (SSB) ने एक बड़ी मानव तस्करी की कोशिश को विफल कर दिया है. बेतिया के बलथर थाना क्षेत्र में संदेहास्पद परिस्थिति में एक युवक के साथ जा रही नाबालिग लड़की को जवानों ने हिरासत में लेकर जांच शुरू की, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए.

प्रेम के झांसे में फंसी, फिर सौदे की तैयारी

लड़की ने बताया कि वह वैशाली जिले की निवासी है. गांव का ही एक युवक विकास उसे प्रेमजाल में फंसा कर घर से ले गया और फिर मुन्ना सिंह नामक व्यक्ति के हवाले कर दिया. मुन्ना उसे लेकर सिकटा पहुंचा, जहां लड़की के साथ रात में यौन शोषण किया गया.

तस्कर को जेल, लड़की का बयान दर्ज

इसके बाद वह लड़की को नेपाल ले जाकर बेचने की तैयारी में था. इसी दौरान SSB को गुप्त सूचना मिली और उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को रोका. घटना की गंभीरता को देखते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट रक्सौल और प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर बेतिया को सूचना दी गई. पूछताछ के बाद प्रयास के जिला समन्वयक पवन कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हुई.

बेतिया के बलथर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि आरोपी मुन्ना सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि विकास की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश जारी है. लड़की का मेडिकल और 164 के तहत बयान दर्ज कराया जा रहा है, जिसके बाद उसे परिजनों को सौंपा जाएगा.

ये भी पढ़े: NEET पेपर लीक में संजीव मुखिया के साथ DIG का रिश्तेदार भी था शामिल, CBI ने किया बड़ा खुलासा

SSB की टीम रही सक्रिय

SSB की इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर राजवीर, विकास कुमार, उप निरीक्षक दिव्या शर्मा समेत कई जवानों की सक्रियता अहम रही. इस ऑपरेशन से सीमावर्ती इलाके में मानव तस्करी की गंभीर समस्या पर करारा प्रहार हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version