नरकटियागंज. नगर के नंदपुर खोड़ी वार्ड संख्या 5 में संचालित एक दवा दुकान में गुरुवार को ड्र्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गयी. इस दौरान टीम ने एक-एक दावाओं की जांच की. हालांकि जांच टीम को दुकान में कोई एक्सपायरी दवा नहीं मिली. लेकिन बगैर बिल की सभी दवाईयां पाई गई. दवा दुकान का कोई लाइसेंस भी नहीं है. टीम ने दुकान संचालक गुड्डू कुमार से पूछताछ भी की. ड्रग इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों को इस दवा दुकान के मामले में शिकायत मिली थी. प्राप्त शिकायतों में एक्सपायरी दवा बेचे जाने की भी शिकायत मिली थी। इसके बाद यह छापेमारी की गई है. हालांकि दवा दुकान की जांच में एक्सपायरी दवा नहीं मिली है. लेकिन बगैर लाइसेंस की यह दवा दुकान संचालित होते हुए पकड़ी गई है. यहां तक की किसी भी दवा का बिल नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि जो भी दवा मिली है, उन्हें जब्त कर लिया गया है. जब्त दवा की जब्ती सूची बना ली गई है. इसके बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी. उधर चर्चा है कि नगर में सौ से उपर अवैध रूप से दवा दुकानों का संचालन हो रहा है, लेकिन एक ही दवा दुकान में छापेमारी की गयी. चर्चा ये भी है कि स्थानीय स्तर पर किसी ने स्वास्थ्य विभाग के शीर्ष अधिकारी और स्वास्थ्य मंत्री से इस दवा दुकान में एक्सपायरी दवा बेचे जाने की शिकायत की थी. इसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर और उनके साथ पहुंची टीम ने जांच की है. जब्त दवा वे साथ ले गए हैं. इस कार्यवाई के बाद दवा दुकान लगभग खाली हो गई है. छापेमारी के दौरान शिकारपुर थाने के एसआई बाबूलाल और राजेश कुमार के साथ पुलिसकर्मी उपस्थित रहे. छापेमारी के बाद नगर की दवा दुकानों के गिरने लगे शटर नगर में संचालित करीब सौ से उपर दवा दुकानें है. जो बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे हैं. यहीं नहीं अनुमंडलीय अस्पताल क अगल बगल में ऐसे 50 से अधिक दुकानें हैं. गुरुवार को जब छापेमारी हुई तो इन दुकानों के शटर गिरने लगे. दवा दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर नंदपुर खोड़ी में मंडराने लगे. हालांकि छापेमारी को पहुंचे ड्रग इंसपेक्टर से पूछा गया कि अन्य दुकानों पर भी छापेमारी की जाएगी तो उनका जवाब था कि केवल इसी दुकान की शिकायत मिली थी, सो छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें