मझौलिया. थाना क्षेत्र के नौतन खुर्द पंचायत के वार्ड नम्बर 8 में बीती रात्रि बिजली के शाॅर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. इसमें देखते ही देखते आग ने अपनी चपेट में लगभग आधा दर्जन से अधिक घर को ले लिया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग ने काफी विकराल रूप ले लिया. इस आगलगी की घटना में साइकिल, बर्तन कपड़ा, अनाज, नगदी समेत अन्य सामग्री आग की भेंट चढ़ गई. अग्निपीड़ितो में मधुरेश पटेल, रमेश साह, अर्जुन साह, भीम साह, चंद्रिका पटेल, परशुराम पटेल, यशोदा देवी समेत अन्य का घर शामिल है. हालांकि ग्रामीण और अग्निशमन दस्ता के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया गया. सूचना पर पहुंचें अंचलाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि जांच के बाद आठ अग्निपीड़ितों के बीच चेक का वितरण विधायक उमाकांत सिंह की मौजूदगी में अंचल नाजिर अमित कुमार के द्वारा किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें