बेतिया में ऑपरेशन के दौरान जच्चा बच्चा की हुई मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

बेतिया के बगहा में स्थित एक निजी अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन के दौरान 20 वर्षीया महिला और उसके नवजात शिशु की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा मचाया. पुलिस ने कथित झोलाछाप डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है.

By Prashant Tiwari | June 25, 2025 8:30 PM
an image

बेतिया, चंद्र प्रकाश आर्य: जिले के बगहा नगर थाना क्षेत्र के चखनी छतरौल में स्थित ‘स्काई हेल्थ केयर’ अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत की खबर सामने आई है. यह घटना बुधवार की है जहां 20 वर्षीय मुन्नी देवी और उसके नवजात शिशु की सिजेरियन डेलिवेरी के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया और मृतक के शव को अस्पताल के बहार रख कर खूब हंगामा मचाया और न्याय की मांग की. 

स्काई हेल्थ केयर अस्पताल में हुई मौत 

जानकारी के अनुसार मुन्नी देवी को मंगलवार को प्रसव पीड़ा होने पर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद बुधवार को करीब 10 बजे मुन्नी देवी को अनुमंडल अस्पताल से बेतिया के लिए रेफेर कर दिया गया. परिजनों ने बताया की अस्पताल की आशा कर्मचारी गंगाधर देवी के कहने पर बेतिया न लेजाकर ‘स्काई हेल्थ केयर’ अस्पताल ले आएं. यहीं कथित झोला छाप डॉक्टर मनोज यादव ने ऑपरेशन किया, ऑपरेशन के दौरान ही मुन्नी देवी और उसके नवजात शिशु की मौत हो गई.

दो साल पहले हुई थी मृतका की शादी 

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है. वहीं मृतका के भाई चंदन कुमार ने बताया कि मुन्नी की शादी मात्र 2 साल पहले धनहा के रविंद्र राम से हुई थी और यह उसका पहला बच्चा था. हाल के दिनों में मुन्नी देवी अपने माइके बंचहरी में रह रही थी.

नवजात  शिशु के शव का ठिकाना नहीं

चंदन कुमार ने बताया की घटना के बाद ही उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस मौके पर पहुंची और डॉक्टर को हिरासत में लेने के साथ-साथ शव को पोस्टमॉर्टम के लिये अनुमंडल अस्पताल भेजा. हालांकि नवजात  शिशु के शव का कोई पता ठिकाना नहीं है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि डॉक्टर मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों कि मांग है की  ऐसे झोला छाप डॉक्टरों और फर्जी अस्पतालों पर कड़ी करवाई की जाए ताकी भविष्य में किसी और के साथ ऐसा न हो.(मृणाल कुमार की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: UP के बाद बिहार पुलिस ने शुरू किया ‘ऑपरेशन लंगड़ा’, राज्य को अपराध मुक्त बनाने के लिए उठाया कदम

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version