दिल्ली से नरकटियागंज जाने के क्रम में बगहा रेलवे स्टेशन पर सांसद का स्वागत

दिल्ली से नरकटियागंज जाने के क्रम में आज बगहा रेलवे स्टेशन पर बाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार का एनडीए कार्यकर्ताओं और बगहा के व्यवसायियों ने माला पहनाकर स्वागत किया.

By SATISH KUMAR | June 19, 2025 5:55 PM
feature

बगहा. दिल्ली से नरकटियागंज जाने के क्रम में आज बगहा रेलवे स्टेशन पर बाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार का एनडीए कार्यकर्ताओं और बगहा के व्यवसायियों ने माला पहनाकर स्वागत किया. वंदे भारत ट्रेन के बगहा स्टेशन पर ठहराव को लेकर सभी लोगों ने स्थानीय सांसद को उनके प्रयास के लिए धन्यवाद दिया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस पर प्रसन्नता व्यक्त की. मौके पर सांसद ने बताया कि बगहा में बंदे भारत के ठहराव से छात्रों, व्यवसायियों और इलाज के लिए व्यक्तियों को राजधानी पटना जाने के अलावा विभिन्न कामों, कोर्ट कचहरी व ईलाज के लिए जिला मुख्यालय बेतिया आने-जाने में भी सुविधा होगा. स्वागत करने वालों में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य राकेश सिंह,जदयू नेता दयाशंकर सिंह,अशोक पटेल,अखिलेश कुमार साह, अशोक गुप्ता, प्रियांशु कुमार, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र कुमार, जगदीश राव,नंदकिशोर कुशवाहा,रामाशीष पटेल,अभिषेक जायसवाल आदि शामिल रहे. इनके अलावा प्रभारी स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार पांडेय ने भी सांसद का स्वागत किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version