चाक-चौबंद समेत सख्ती के बीच मेडिकल की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा सम्पन्न

शनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित मेडिकल में प्रवेश के लिए वाली ''''नीट'''' अर्थात राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय के पांच केंद्रों पर रविवार को किया गया.

By DIGVIJAY SINGH | May 4, 2025 9:26 PM
feature

बेतिया . नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित मेडिकल में प्रवेश के लिए वाली ””””””””नीट”””””””” अर्थात राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय के पांच केंद्रों पर रविवार को किया गया. चाक चौबंद प्रशासनिक सख्ती के बीच पांचों केंद्रों की परीक्षा कदाचार मुक्त ढंग से संपन्न हुई. जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के आदेश पर ””””””””नीट”””””””” की इस महत्वपूर्ण परीक्षा का आयोजन पहली बार केवल सरकारी महाविद्यालय अथवा विद्यालय में ही किया गया. इससे पहले इस परीक्षा का सेंटर नगर के निजी विद्यालयों में दिया जाता था लेकिन इस बार परीक्षा का केंद्र सरकारी कॉलेज अथवा स्कूल में बनाया गया. परीक्षा को लेकर सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ परीक्षा केंद्र के बाहर देखी गई. परीक्षार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी सुबह से ही परीक्षा केंद्र पहुंचना शुरू हो गए.सुबह 10 तक सैकड़ो की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर जमा हो गए और आपस में चर्चा करने लगे.जिले के कोने-कोने से परीक्षा की परीक्षा देने के लिए पहुंचे हुए थे बगहा और नरकटियागंज अनुमंडल से भी सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे. दोपहर होते-होते परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने की इजाजत दे दी गई इसके बाद महिला और पुरुष परीक्षार्थियों की अलग-अलग फ्रीस्किंग की गई. एमजेके कॉलेज में सर्वाधिक परीक्षार्थियों की परीक्षा थी.वहां दो केंद्र बनाए गए थे. इसके अलावा नगर के राम लखन सिंह यादव कॉलेज में भी दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.यहां पर बारी-बारी से परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया दोपहर के 2 के बाद से परीक्षा शुरू हो गई.परीक्षा पांच बजे के बाद समाप्त हुई.

रसायन के न्यूमेरिकल बनाने में परीक्षार्थी हुए परेशान

परीक्षा से देकर बाहर निकले विभिन्न केंद्रों के कई परीक्षार्थियों ने बताया कि अबकी बार की परीक्षा में बायोलॉजी के सवाल अपेक्षाकृत कठिन पूछे गए थे. इसके अलावा रसायन के सवाल भी घुमाकर पूछने से कठिन हो गए थे. लेकिन सभी सवालों को बनाया है. दीपा शर्मा, जयेश कुमार और दीप्ति कुमारी आदि परीक्षार्थियों ने बताया कि रसायन के न्यूमेरिकल बनाने में थोड़ी परेशानी हुई है. इनको हल करने में समस्या रही और ज्यादा समय लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version