गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज पश्चिम चंपारण में नए सत्र का शुभारंभ समारोह संपन्न

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, पश्चिम चंपारण में नवीन शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया.

By SATISH KUMAR | July 29, 2025 6:16 PM
an image

चनपटिया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, पश्चिम चंपारण में नवीन शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. इस अवसर पर उन्होंने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. नवागंतुक छात्रों के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के मानकों के अनुरूप एक इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छात्रों को महाविद्यालयीन परिवेश,अधिगम प्रक्रिया, अनुशासन एवं अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं से परिचित कराया जाएगा. इसके उपरांत कक्षाओं की शुरुआत की जाएगी. शुभारंभ कार्यक्रम का समन्वयन एप्लाइड साइंस विभागाध्यक्ष एवं उनकी टीम द्वारा किया गया. कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारी, शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं नवप्रवेशित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि तकनीकी शिक्षा केवल ज्ञान अर्जन का माध्यम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम है. उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अनुशासित, समर्पित और जिज्ञासु बनकर शिक्षा के इस महत्वपूर्ण चरण को सार्थक बनाएं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version