नरकटियागंज में नवविवाहिता की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया

नगर के शांति बाग मुहल्ले में मंगलवार की शाम एक नवविवाहिता की लाश फंदे से लटकी हुई मिलने पर मुहल्ले में सनसनी फैल गयी.

By SATISH KUMAR | June 11, 2025 6:48 PM
an image

नरकटियागंज. नगर के शांति बाग मुहल्ले में मंगलवार की शाम एक नवविवाहिता की लाश फंदे से लटकी हुई मिलने पर मुहल्ले में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान वार्ड 22 शांति बाग निवासी अमित साह की पत्नी खुशी कुमारी 20 वर्ष के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलने पर शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. मामले में मृतक के पति अमित साह और उसके सास ससुर को हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है. घटना के संबंध में मृतका की मां ब्लौक रोड स्थित जमुनिया गांव निवासी गीता देवी ने बताया कि 30 अप्रैल 2025 को उसने अपनी छोटी बेटी खुशी कुमारी की शादी शांति बाग निवासी अमीत साह से की थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. मंगलवार को ससुराल के लोग फोन कर सूचना दी कि उसकी पुत्री फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली है. जब वे लोग पहुंचे तो फंदे से लटकी हालत में मिली, लेकिन उसका पैर जमीन पर पूरी तरह सटा हुआ था. उसके शरीर पर जगह जगह काले धब्बे का निशान भी हैं. जैसे किसी ने बुरी तरह उसे पीटकर उसकी हत्या कर दी है. उसने बताया कि इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि पति और उसके परिवार के लोग उसकी पुत्री को बेरहमी से पीटकर उसकी हत्या कर दी है. साक्ष्य छिपाने के लिए फंदे से लटका दिया गया है. इधर एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस पूरी तत्परता से कार्य कर रही है. किसी भी सूरत में दोषी बख्शे नहीं जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version