Bettiah: अवैध खनन का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भी कार्रवाई नहीं

मधुबनी में गंडक नदी के किनारे एक बड़ा भू माफिया संगठन सक्रिय है, जो बिना किसी वैध अनुमति के बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन कर रहा है

By RANJEET THAKUR | April 9, 2025 8:39 PM
an image

मधुबनी. मधुबनी में गंडक नदी के किनारे एक बड़ा भू माफिया संगठन सक्रिय है, जो बिना किसी वैध अनुमति के बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन कर रहा है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह गैरकानूनी गतिविधि स्थानीय प्रशासन नरम रवैया से अवैध खनन जारी है. रगललही, गदीयानी, मधुबनी जैसे कई घाटों पर दर्जनों गाड़ी के माध्यम से दिन रात बालू का खनन किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने राजस्व विभाग को इस संबंध में लिखित शिकायते की हैं. लेकिन विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की हैं. 14-15 दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता अवैध खनन का एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हलचल मची. लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. माफियाओं का इतना बड़ा नेटवर्क है कि उन्हें न तो पुलिस का डर है और ना ही प्रशासन का विशेष चिंता का विषय यह हैं कि लगातार खनन से नदी का दबाव पीपी तटबंध पर बढ़ता जा रहा है. जो भविष्य में बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है. स्थानीय प्रशासन की ओर से इस गंभीर समस्या पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जा रहा है. जिससे माफिया का हौसला और बढ़ता जा रहा है. इस बाबत धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि वायरल वीडियो आनंद कुमार के फेसबुक से पोस्ट हुआ है. जांच जारी है. आगे की कार्रवाई होना सुनिश्चित है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version