Bettiah: फिरौती के लिए अगवा छात्र इम्तेयाज का 48 घंटे बाद भी सुराग नहीं
मल्दहिया गांव के छात्र इम्तेयाज के अपहरण का मामला सुलझने के बजाय उलझता जा रहा है.
By RANJEET THAKUR | April 14, 2025 9:05 PM
नरकटियागंज. मल्दहिया गांव के छात्र इम्तेयाज के अपहरण का मामला सुलझने के बजाय उलझता जा रहा है. अपहरण के 48 घंटे बाद भी इम्तियाज की तलाश जारी है. उसका मोबाइल बंद है. परिजन किसी अनहोनी को लेकर चिंतित व परेशान है. घर में खाना पीना बंद है और परिजन इमत्याज की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस पदाधिकारियों से गुहार लगा रहे है. अपहृत छात्र की मां मिसरून नेशा की हालत खराब है. वह रो रो कर अपने बेटे की सकुशन वासपी को लकर घर पर आने वाले पुलिस पदाधिकारियों से गुहार लगा रही है.
पूछताछ के बाद रिहा हुए सभी नाबालिग, जांच जारी
इम्तियाज के अपहरण और दस लाख रूपये फिरौती मांगे जाने के बाद जहां गांव में अटको का बाजार गर्म है. इम्तेयाज के पिता कौशर अंसारी कश्मीर के न्यू थीड हरबन में बढ़ई मिस्त्री का काम करते है. घर में कमाने वाले वे इकलौता व्यक्ति है. पुलिस ने मामले में इम्तियाज की सौतेली दादी हसीना खातून समेत सात किशोरों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जिनसके पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. हालांकि पुलिस की जांच अभी जारी है.
जांच को पहुंचें एसपी ने बरामदगी को लेकर दिया निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .