Bettiah : 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा आयोजित

बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका द्वारा पोषण पखवाड़ा अंतर्गत बच्चों के स्वास्थ्य, पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी जा रही है.

By DIGVIJAY SINGH | April 20, 2025 9:56 PM
an image

Bettiah : लौरिया . बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका द्वारा पोषण पखवाड़ा अंतर्गत बच्चों के स्वास्थ्य, पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी जा रही है. ताकि बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाया जा सके. इसी कड़ी में लौरिया प्रखंड के केन्दों में महिला पर्यवेक्षका व सहायिका को शामिल करते हुए पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया. जनसामान्य में सुपोषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए उन्हें हरी साग सब्जी, प्रोटीनयुक्त तिरंगा भोजन के बारे में बताया जा रहा है. बिहार के पौष्टिक व्यंजन को प्रदर्शित करते हुए तथा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्री एवं पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी जा रही है. वहीं बाल विकास अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि पोषण पखवाड़ा में बच्चों के पालकों को स्थानीय त्यौहारों में बनाए जाने वाले खाद्य पदार्थों को शामिल करते हुए बच्चों के सुपोषण के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही कैलेंडर अनुसार जीवन के महत्वपूर्ण 1000 दिवस, गर्भावस्था के दौरान देखभाल संबंधी परामर्श,मौसमी पौष्टिक आहारों,मोटापा तथा बच्चों के स्क्रीनटाईम में कमी करने एवं उस समय का उपयोग खेल-कूद गतिविधियों में करने हेतु पालकों के साथ जागरूकता सत्र विषयों पर चर्चा की जा रही है. गर्भवती माताओं का वृद्धि मापन और फोटो कैप्चर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाने के लिए सामाजिक जागरूकता के लिए पोषण पखवाड़ा रैली, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं ग्रामों में पहुंच रही है. वहीं मौके पर महिला पर्यवेक्षका आरती सिंह, सुनीता कुमारी, इंदु पांडेय, शिल्पा सिंह, दीपशिखा, श्वेता, पप्पू शर्मा, शशि तिवारी एवं बच्चों के पालक व बच्चे उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version