नौतन. गंडक नदी में बाढ़ आने से पूर्व तटबंधों की मरम्मती हर हाल में हो जाना चाहिए. इस कार्य में कोताही करते वाले अभियंता व कर्मी पर विभागीय कार्रवाई तय है. यह बातें स्थानीय विधायक नारायण प्रसाद ने गुरुवार को चंपारण तटबंध के निरिक्षण के दौरान कही. निरीक्षण के दौरान अभियंता प्रदीप कुमार व अन्य कर्मी भी रहे. विधायक व अधिकारियों ने सुर्यपुर, घोड़हिया से लेकर लौकरिया, फुलियाखांड़ व शिवराजपुर तक चंपारण तटबंध का निरीक्षण किया. विधायक ने बताया कि तटबंध की सुरक्षा सर्वोपरि है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंडक नदी में पानी का जलस्तर अत्यधिक होने से बांध पर खतरा मंडराने का डर बना रहता है. जिसको लेकर तटबंध की मजबूती कार्य युद्धस्तर पर होनी चाहिए. तटबंध में रिसाव की स्थिति पैदा होती है तो बांध टूटने का खतरा बढ़ जाता है. इससे हर हाल में तटबंध की सुरक्षा पर अधिकारी ध्यान रखे.
संबंधित खबर
और खबरें