रामनगर. नगर के नेपाली टोला वार्ड नंबर एक में कट्टा दिखा चाकू से दंपति से रुपया गहना मांग उन्हें गोदने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. स्थानीय पुलिस ने उक्त मामले में एक को नामजद और तीन अज्ञात को आरोपित किया है. अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि नगर के नेपाली टोला निवासी आयुष कुमार ने शिकायत कर बताया है कि 18 जून को घर में सोने के क्रम में दो युवक घर में घुस गए. बिछावन के पास आकर दंपति से गहना और रुपया मांगा. मना करने पर बच्ची को कब्जे में लेकर पत्नी और उसे छुरा मार जख्मी कर दिया. चिल्लाने पर लोगों के आने पर वे भाग गए. देखने पर पता चला कि दो लोग बाहर थे. बाकी दीवार पर सीढ़ी रखकर आए थे. आवेदक के पेट में भी दो जगह हाथ में छुरा लगा. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. इसमें पहचानने पर एक युवक की पहचान नेपाली टोला निवासी विशाल राम के रूप में हुई है. इसमें पुलिस ने नामजद अभियुक्त को पूछताछ के लिए थाना लाया. जहां अभियुक्त चौकीदार सुदामा भर को चकमा देकर फरार हो गया. इसमें फरार अभियुक्त पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी बगहा से कार्रवाई की मांग हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें