बेतिया में एक हजार प्रतिभावान बच्चों को मिला सम्मान, भरेंगे हौसलों की उड़ान

प्रभात खबर की ओर से मंगलवार को स्थानीय ऑडिटोरियम में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में एक हजार प्रतिभावानों का सम्मान किया गया.

By SATISH KUMAR | June 24, 2025 8:37 PM
an image

बेतिया. प्रभात खबर की ओर से मंगलवार को स्थानीय ऑडिटोरियम में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में एक हजार प्रतिभावानों का सम्मान किया गया. सुबह नौ बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम लगातार दोपहर तीन बजे जारी रहा. इस दौरान बारी बारी से होनहार छात्र-छात्राओं को मंच पर बुलाया गया और उन्हें मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, महापौर गरिमा देवी सिकारिया, डॉ. मोहनीश सिन्हा, डॉ. सलाउद्दीन, डॉ. मदन बनिक, कुंदन शांडिल्य, अबदुल्लाह अरशद सरहदी, कुर्तुल ऐन खां, डीके सिंह, वैजनाथ कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया. इस दौरान अतिथियों ने छात्रों को सफलता के लिए तमाम प्रेरक प्रसंगों से प्रोत्साहित किया. मुख्य अतिथि डीडीसी श्री कुमार ने छात्रों को अपने रूचि के अनुसार जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी और अभिभावकों को बच्चों के सपनों को पूरा करने में सहयोग करने का संदेश दिया. वहीं महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने और सफलता के लिए परिश्रम करने, चरित्र निर्माण और अंहकार तथा गुस्सा पर काबू पाने की नसीहत दी. डॉ मोहनीश सिन्हा समेत अन्य अतिथियों ने भी टॉपरों को विभिन्न तरह के टिप्स देकर उन्हें जीवन में कामयाब होने के लिए सूत्र बताये और शुभकामनाएं दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version