योगापट्टी/साठी/इनरवा . मुहर्रम पर्व को लेकर साठी में थानाध्यक्ष बिनय कुमार, भंगहा में थानाध्यक्ष जय कुमार व योगापट्टी में एसडीपीओ सदर टू रजनीश कांत प्रियदर्शी और थानाध्यक्ष सम्राट सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान सर्वसम्मति से मुहर्रम पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. अधिकारियों ने लोगों से मुहर्रम सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के साथ प्रशासन को पर्याप्त सहयोग की अपील की. जुलूस में द्विअर्थी या विवादित गाना बजाने पर प्रतिबंध लगाने की बात कही. थानाध्यक्षों ने नशा सेवन करने वालों के खिलाफ सूचना देने और रोकने का अनुरोध किया. कहा कि पर्व में खलल डालने वाले असमाजिक तत्वों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मुहर्रम के लिये लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. लाइसेंस लेने वाले कमेटी के सदस्यों का आवेदन पर फोटो एवं मोबाइल नंबर के साथ ताजिया जुलूस के लिए रुट मैप अनिवार्य रूप से अंकित होना चाहिए. साठी में जिला पार्षद कलीम गफ्फार, मुखिया पति वीरेंद्र उपाध्याय, भाजपा नेता शलमा खातून, मुखिया नवीन कुमार उर्फ गोरख, गोपालजी मिश्रा, पूर्व मुखिया सत्येंद्र राय, अजय कुशवाहा, मंतोष कुमार पटेल, दीपक रावत, इकराम उल हक, राकेश मिश्रा, शशि भूषण मिश्रा, धीरज कुमार, अबूबकर समेत अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे. योगापट्टी में बैठक के दौरान प्रशिक्षु बीडीओ आनंद मोहन सिंह, सीओ नगमा तबस्सुम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अब्दुल गनी, डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता समेत अन्य रहे.
संबंधित खबर
और खबरें