–अभियान चलाकर 11 अपराधियों के घरों को किया गया कुर्क बेतिया. हत्या, डकैती, अपहरण, आर्म्स एक्ट, शराब माफिया, भू-माफिया जैसे संगीन जुर्म के फरार अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने अब कठोर कार्रवाई आंरभ कर दिया है. फरारी की स्थिति में न्यायालय से आदेश प्राप्त कर उनके घरों को कुर्क करने की कार्रवाई शुरु हो गई है. एसपी डा शौर्य सुमन के निर्देश पर फरार अपराधियों के खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई तेज हो गई है. विगत दो दिनों से अभियान चलाकर उनके घरों को कुर्क किया जा रहा है. पुलिस प्रवक्ता अभिराम सिंह ने बताया कि पूरे जिले में कुर्की जब्ती अभियान चलाया जा रहा है. विशेष अभियान के तहत हत्या, डकैती, अपहरण, आर्म्स एक्ट, शराब माफिया, भू माफिया व कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. ऐसे मामलों के अपराधी जो अभी तक न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किए हैं, उनके ठिकानों पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई हो रही है. शुक्रवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई घरों को कुर्क किया गया. जबकि शनिवार को कुर्की के 11 मामले निष्पादित किए गए. इस दौरान एक कुर्की वारंटी को गिरफ्तार किया गया. विदित हो कि जिले में कुर्की जब्ती के कई मामले लंबित हैं. न्यायालय के आदेश के बाद भी इस मामले में संबंधित केस के जांच पदाधिकारी कुर्की जब्ती में रुचि नहीं ले रहे थे, लेकिन इस मामले में एसपी के सख्त तेवर के बाद पुलिस फुल एक्शन में है. जिससे अब फरार अपराधियों की शामत आ गई है. आम लोग इस अभियान की सराहना कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें