नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में नाबालिग की मां ने शिकारपुर थाना में आवेदन सौंपा है. आवेदन में उसने बताया है कि मथुरा चौक का एक लड़का बराबर उसकी पुत्री से बात करता था. सुबह में उसकी पुत्री घर से यह कहकर निकली की वह अपनी सहेली के घर जा रही है.काफी देर तक नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू की गई. सहेली के घर जाकर पूछने पर पता चला की उसकी पुत्री वहां गई ही नहीं थी. उसके बाद चिंता हुई लेकिन कही नहीं मिली है. आवेदन में नाबालिग की मां ने कहां है कि उसको पूरा शक है कि मथुरा चौक वाला लड़का ने ही उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया है. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच पड़ताल चल रही है. बहुत जल्द लड़की को बरामद कर लिया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें