नरकटियागंज. शिकारपुर पुलिस ने शराब मामले में फरार चल रहे एक आरोपित के घर पर इश्तेहार चस्पाया है. आरोपित की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर सकरौल गांव निवासी रामायण यादव के रूप में की गई है. हालांकि मामला बगहा पुलिस जिला के रामनगर थाना क्षेत्र का है. मामले में रामनगर थाना में कांड दर्ज है. शिकारपुर थाना के एस आई विपीन कुमार ने बताया कि रामनगर थाना कांड संख्या 85/17 में आरोपित रामायण यादव आठ साल से फरार चल रहा है. न्यायालय द्वारा इश्तेहार चश्पाने का आदेश निर्गत हुआ. न्यायालय के आदेश के आलोक में रामायण यादव के घर पर इश्तेहार चस्पाया गया है. इधर शिकारपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धुमनगर में छापेमारी के दौरान 3 लीटर शराब जब्त की है. इसके साथ ही शराब तस्कर संजय मुखिया को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि संजय मुखिया को शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है. गिरफ्तार संजय मुखिया पर उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें