प्रधानाध्यापक पद पर चयनित 114 अभ्यर्थियों का पदस्थापन शीघ्र

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रमंडल व जिला आवंटित कर दिया गया है.

By SATISH KUMAR | July 1, 2025 6:15 PM
an image

बेतिया. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रमंडल व जिला आवंटित कर दिया गया है. जिले के 114 उत्क्रमित व नव प्रोन्नत उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शीघ्र ही स्थाई प्रधानाध्यापक मिल जाएंगे. इसके बाद से इन विद्यालय में प्रभार में चल रहे प्रधानाध्यापकों का प्रभार समाप्त हो जाएगा.बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर राज्य भर के लिए प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए कुल 5,971 सफल अभ्यर्थियों की अनुशंसा की गई थी.जिसके पदस्थापन की काउंसेलिंग में 5,731अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांच में सही पाए गए. इन में से 1,060 अभ्यर्थियों को तिरहुत प्रमंडल आवंटित किया गया है. उनमें भी 114 अभ्यर्थियों को पश्चिम चंपारण मिला है.अब प्रखंड व विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया बाकी है. नए जिला शिक्षा अधिकारी के योगदान के बाद प्रधानाध्यापक पद पर चयनित अभ्यर्थियों का पद स्थापन होने की जानकारी जानकार सूत्रों ने दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version