Bettiah : बरसात के मौसम में भेड़ व बकरियों में फैल रहा पीपीआर की बीमारी
स्थानीय प्रखंड के पशु चिकित्सक डॉ. राज पांडेय ने बताया कि बरसात के मौसम में खास कर बकरियों में पीपीआर की बीमारी ज्यादा फैल रही है.
By ISRAEL ANSARI | August 4, 2025 5:02 PM
भितहा.
स्थानीय प्रखंड के पशु चिकित्सक डॉ. राज पांडेय ने बताया कि बरसात के मौसम में खास कर बकरियों में पीपीआर की बीमारी ज्यादा फैल रहा है. पीपीआर बीमारी के लक्षण जैसे बुखार लगना, मुंह में छाला, चारा नहीं खाना, सास लेने में दिक्कत अगर किसी बकरी एवं भेड़ या अन्य पशु में दिखाई दे तो तुरंत बिहार सरकार के द्वारा जारी मोबाइल वेटनरी यूनिक एंबुलेंस 1962 पर कॉल कर जानकारी दे सकते है. सूचना मिलते ही पशुओं का इलाज मौके पर पहुंच कर किया जाता है. ताकि बीमार पशु बच सके. उन्होंने बताया कि इसकी रोकथाम के लिए पशुओं को एक समूह में कतई न रखे. अलग-अलग स्थान पर अपने पशुओं को रखे. ताकि इस खतरनाक बीमारी से पशुओं को बचाया जा सके. उन्होंने बताया कि इस बीमारी से भेड़ बकरियों के मृत्यु दर ज्यादा हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस बीमारी बीमारी का लक्षण दिखने पर तुरंत 1962 एंबुलेंस को फोन करें. ताकि तत्काल इसका इलाज किया जा सके. वही इस बीमारी से बचने के लिए अपने पशुओं को टीकाकरण आवश्यक रूप से कराए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .