मारवाड़ी धर्मशाला बगहा एक में होगा 21 जून को प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह

मैट्रिक व इंटर परीक्षा में बेहतर अंक से उत्तीर्ण होने वाले मेधावी छात्रों के सम्मान में प्रभात खबर द्वारा प्रति वर्ष प्रभात खबर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभावान छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जाता है.

By SATISH KUMAR | June 19, 2025 6:04 PM
feature

बगहा. मैट्रिक व इंटर परीक्षा में बेहतर अंक से उत्तीर्ण होने वाले मेधावी छात्रों के सम्मान में प्रभात खबर द्वारा प्रति वर्ष प्रभात खबर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभावान छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया जाता है. इसी क्रम में वर्ष 2025 में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बगहा बाजार स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में 21 जून को आयोजित किया गया है. स्थानीय स्तर पर प्रभात खबर बगहा कार्यालय प्रबंधन द्वारा इसकी तैयारी तेज कर दी गयी है. इसको लेकर कार्यक्रम स्थल पर मंच से लेकर गेस्ट व अतिथियों की बैठने के साथ आगंतुक छात्र छात्राओं को बैठने के लिए सज सजावट तैयारी जोरों पर किया जा रहा है तथा लाइटिंग साउंड डेकोरेशन भी किया जा रहा है. बता दें कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में वाल्मीकिनगर विधानसभा के विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह, उज्जैन इंजीकाम कंपनी के डायरेक्टर महेंद्र प्रताप उर्फ पिंटू सिंह, एमएलसी सह जदयू बगहा जिलाध्यक्ष भीष्म साहनी, बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, बगहा एसडीएम गौरव कुमार, भाजपा नेता तुषार सिंह, एपीजे अब्दुल कलाम देवराज-पकड़ी रामनगर के सचिव डॉ. नौशेर आलम, प्रॉपर्टी डीलर मनंजय सिंह, डायरेक्टर गोबरहिया तौलाहा धनहा चंपारण राजकुमार, सिटी मोंटेसरी के प्रबंध निदेशक सौरभ के. स्वतंत्र, रामनगर सभापति गीता देवी, उपसभापति श्रेया कुमारी, सभापति प्रतिनिधि फिरोज आलम, मारवाड़ी धर्मशाला के सचिव तकदीर अग्रवाल सहित भारी संख्या में छात्र, अभिभावक और गणमान्य शामिल होंगे. बगहा कार्यालय का ई-मेल baghaprabhatkhabar@gmail.com तथा इजरायल अंसारी वाट्सएप नंबर 9939687394 पर मेल या वाट्सएप कर रजिस्ट्रेशन करा सकते है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version