इनरवा. उमस भरी गर्मी में इन दिनों थरूहट क्षेत्र के रामपुर फिडर के उपभोक्ताओं को अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशानी बढ़ गई है. निर्बाध बिजली आपूर्ति का सुख भोग चुके लोगों को दिन की अपेक्षा रातों को काफी जद्दोजहद उठानी पड़ रही है. बीते सप्ताह भर से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रचंड गर्मी व बिजली की लगातार हो रही ट्रिपिंग से लोग परेशान हैं. लोगों के एसी, कूलर व पंखे मुखौटा बन कर रह गए हैं. दिन हो या रात बिजली के आने-जाने का कोई समय निश्चित नहीं है. खासकर शाम के समय बिजली का गायब होना आम बात हो गई है. इधर रामपुर फीडर में बिजली कटौती से अजीज उपभोक्ता उतम दास, अमित कुमार, विश्वजीत कुमार, अरण्य सिंह आदि ने बताया कि हद तो यह है की जसौली गांव में करीब चार दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब है लेकिन इसका सुधी लेने वाला कोई नहीं है. उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली कटौती की जानकारी रामपुर फीडर में फोन कर ली जाती हैं तो कर्मचारी केबल बॉक्स में खराबी, शटडाउन, फ्यूज व जंपर उड़ने आदि का हवाला देते हैं. इधर विद्युत अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम को एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है. ट्रांसफॉर्मर को स्टार्ट होने में 8-10 घंटे चार्ज होने में वक्त लगता है. जैसे ही चार्ज हो जाएगा बिजली चालू कर दी जायेगी. प्रतिनिधि, इनरवा : उमस भरी गर्मी में इन दिनों थरूहट क्षेत्र के रामपुर फिडर के उपभोक्ताओं को अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशानी बढ़ गई है. निर्बाध बिजली आपूर्ति का सुख भोग चुके लोगों को दिन की अपेक्षा रातों को काफी जद्दोजहद उठानी पड़ रही है. बीते सप्ताह भर से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रचंड गर्मी व बिजली की लगातार हो रही ट्रिपिंग से लोग परेशान हैं. लोगों के एसी, कूलर व पंखे मुखौटा बन कर रह गए हैं. दिन हो या रात बिजली के आने-जाने का कोई समय निश्चित नहीं है. खासकर शाम के समय बिजली का गायब होना आम बात हो गई है. इधर रामपुर फीडर में बिजली कटौती से अजीज उपभोक्ता उतम दास, अमित कुमार, विश्वजीत कुमार, अरण्य सिंह आदि ने बताया कि हद तो यह है की जसौली गांव में करीब चार दिनों से ट्रांसफॉर्मर खराब है लेकिन इसका सुधी लेने वाला कोई नहीं है. उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली कटौती की जानकारी रामपुर फीडर में फोन कर ली जाती हैं तो कर्मचारी केबल बॉक्स में खराबी, शटडाउन, फ्यूज व जंपर उड़ने आदि का हवाला देते हैं. इधर विद्युत अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम को एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है. ट्रांसफॉर्मर को स्टार्ट होने में 8-10 घंटे चार्ज होने में वक्त लगता है. जैसे ही चार्ज हो जाएगा बिजली चालू कर दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें