विश्व जनसंख्या दिवस पर निबंध व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

छात्र छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SATISH KUMAR | July 11, 2025 6:22 PM
feature

बेतिया. शहर के कठैया स्थित प्रसिद्ध श्री बीपी मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेस में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं के बीच निबंध प्रतियोगिता व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. निबंध प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने जनसंख्या नियंत्रण के विभिन्न प्रकार व उपायों के बारे में अपनी सोच जाहिर की. उन्होंने बढ़ती जनसंख्या से होने वाली परेशानियों के बारे में लिखा. छात्र छात्राओं ने बताया कि किन किन जरूरी उपायों से जनसंख्या को नियंत्रित किया जा सकता है. विभिन्न प्रकार के चित्रों से उन्होंने इसको वर्णित किया. महिला शिक्षा जनसंख्या नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है. संस्थान के प्रशासनिक पदाधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अव्वल छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीण पोस्टिंग व गांवों में भ्रमण के दौरान छात्र छात्राएं जनसंख्या नियंत्रण के उपाय के बारे में ग्रामीणों को बताएंगे. उन्होंने कहा कि इस संस्थान में एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग एवं सभी संकायों के पैरामेडिकल की पढ़ाई होती हैं. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का भी लाभ मिलता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version