नरकटियागंज. न्यू स्वदेशी शुगर मिल्स की ओर से बुधवार को थरूहट क्षेत्र के धनौजी गांव में किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालक अध्यक्ष रविन्द्र कुमार तिवारी ने की. इस दौरान कार्यपालक उपाध्यक्ष गन्ना विकास केएस ढाका भी मौजूद रहे. किसानों को संबोधित करते हुए कार्यपालक अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि गन्ने की फसलों की बेहतर उत्पादन के लिए कीटों का समुचित प्रबंधन नितांत रूप से आवश्यक है. श्री तिवारी ने कहा कि किसान अगर समय रहते गन्ना फसल में कीट एवं रोग नियंत्रण प्रबंधन कर लें तो अच्छी पैदावार होगी. गन्ने की फसल को हानिकारक कीटों और बीमारियों से सुरक्षित रखने के लिए समन्वित कीट प्रबंधन और समय पर दवाओं का छिड़काव अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने किसानों से अपील की कि गन्ना सर्वेक्षण के दौरान किसान स्वयं खेतों में उपस्थित रहें, जिससे आंकड़ों की सटीकता बनी रहे और सभी भूखंडों का सही आकलन हो सके. उन्होंने कहा कि हम सुविधाएं देने के लिए खड़े हें पेराई सत्र शुरू होने पर किसी प्रकार की परेशानी नही हो किसान खेतों में उपस्थित रहकर गन्ने के सर्वे कार्य में भागीदार बने. इस दौरान किसानों को सुझाव दिया गया कि वे अपने गन्ना खेतों को खरपतवार मुक्त रखने हेतु समय-समय पर अंतर-संस्कृति पद्धतियां अपनाएं और आवश्यकतानुसार संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करें. कार्यक्रम में पत्तियों पर सूक्ष्म पोषक तत्व एवं कीटनाशकों का छिड़काव करने, गिरती फसल को रोकने हेतु मिट्टी चढ़ाने की तकनीक के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही शरदकालीन रोपण में अंतर-फसल और पर्याप्त दूरी की जानकारी, मशीनीकरण एवं ‘मास ऐप’ का उपयोग कर गन्ना खेती को लागत प्रभावी और अधिक उत्पादक बनाने के लिए आधुनिक कृषि यंत्रों के प्रयोग को बढ़ावा देने की बात कही गई.
संबंधित खबर
और खबरें