
नरकटियागंज. आनंद विहार से राधिकारपुर जाने वाली 14012 एक्सप्रेस ट्रेन से एक रेल यात्री का शव बरामद हुआ. रेल यात्री की पहचान उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिला के सिंदूर बसई निवासी राम बच्चन चौहान 60 वर्ष के रूप में की गई है. घटना के संबंध बताया जाता है कि उक्त यात्री आनंद विहार से राधिकापुर जाने वाली स्पेशल गाड़ी संख्या 14012 के बोगी नंबर एस-2 में सफर कर रहे थे. उनको गोरखपुर उतरना था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई . वहीं अन्य यात्रियों ने इसकी सूचना नरकटियागंज रेल पुलिस को दिया. पुलिस ने एवं आरपीएफ ने जंक्शन पर गाड़ी के पहुंचने के बाद बोगी की जांच की. बोगी से राम बच्चन चौहान के शव को बरामद किया. इस दौरान लगभग 45 मिनट तक नरकटियागंज जंक्शन पर गाड़ी को रोकना पड़ा. नरकटियागंज आरपीएफ पोस्ट कमांडर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनो को सूचना दी गयी. परिजनों के आने के बाद शव को उनके हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है