प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान 2025 के लिए विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन शुरू

अपनी मेहनत के दम पर इस बार मैट्रिक यानि 10वीं और इंटरमीडिएट यानि 12वीं की परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों को इस साल भी प्रभात खबर सम्मानित करेगा.

By SATISH KUMAR | June 17, 2025 9:00 PM
feature

– रजिस्ट्रेशन के लिए व्हाट्सअप नंबर 8521544571 पर संपर्क कर सकते हैं छात्र-छात्राएं – बिहार बोर्ड व सीबीएसई के 10वीं व 12वीं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र होंगे सम्मानित – 21 को बगहा व 24 को बेतिया में आयोजित होगा प्रतिभा सम्मान समारोह बेतिया. अपनी मेहनत के दम पर इस बार मैट्रिक यानि 10वीं और इंटरमीडिएट यानि 12वीं की परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों को इस साल भी प्रभात खबर सम्मानित करेगा. इसको लेकर तैयारी शुरु कर दी गई. 24 जून यानि आने वाले मंगलवार को बेतिया के रमना मैदान स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में इन छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. जबकि 21 जून शनिवार को बगहा के विद्यार्थियों को बगहा एक स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा. प्रतिभा सम्मान 2025 के कार्यक्रम को लेकर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. जिले में संचालित स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्य अपने यहां के छात्रों को कार्यक्रम में शामिल कराने के लिए प्रभात खबर के बेतिया पॉवर हाउस चौक स्थित कार्यालय या 8521544571 नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप से संपर्क कर सकते हैं. छात्र खुद भी इसमें शामिल होने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं. प्रभात खबर ने इसके लिए जिले के सभी बिहार बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों से संपर्क कर उनके यहां के मैट्रिक व इंटरमीडिएट टॉपर छात्रों की सूची मांगी है. तमाम स्कूलों से सूची आ भी चुकी है. अन्य स्कूल से सूची तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावे छात्र या छात्रा खुद भी प्रभात खबर के व्हाट्सअप व कॉलिंग नंबर 8521544571 पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. छात्रों के अभिभावक भी इस नंबर पर संपर्क कर अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए मार्कसीट की जरूरत होगी. स्कूल या छात्र प्रभात खबर बेतिया के इमेल आईडी 123bthpk@gmail.com पर भी अपनी मार्कसीट की फोटो भेज कर पंजीकरण करा सकते हैं. बता दें कि प्रभात खबर प्रत्येक वर्ष प्रतिभा सम्मान का आयोजन कर होनहार छात्रों सम्मानित करता रहा है. —————————– इन छात्रों को मिलेगा सम्मान * बिहार बोर्ड 2025 में 10वीं और 12वीं में उत्तीर्ण हुए वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने 75 फीसदी या इससे अधिक अंक अर्जित किया है. * सीबीएसई बोर्ड 2025 में 10वीं और 12वीं में उत्तीर्ण वैसे विद्यार्थी, जिन्होंने 85 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त किया है. ————– कैसे करें रजिस्ट्रेशन? * स्कूलों या शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्य अपने यहां के विद्यार्थियों की सूची स्कूल के लेटर हेड पर मुहर के साथ प्रभात खबर के इमेल आईडी 123bthpk@gmail.com या व्हाट्एसएप नंबर 8521544571 पर भेज सकते हैं. * छात्र या अभिभावक खुद प्रभात खबर के व्हाट्सएप या कॉलिंग नंबर 8521544571 पर संपर्क कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version