मां के साथ बदसलूकी व फर्जीवाड़ा मामले में राजद नेता गये जेल

मां के साथ बदसलूकी और मारपीट करने तथा फर्जीवाड़ा के मामले में राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव जावेद अली अख्तर उर्फ मुन्ना को जेल हो गयी है.

By SATISH KUMAR | June 5, 2025 6:31 PM
an image

बगहा. मां के साथ बदसलूकी और मारपीट करने तथा फर्जीवाड़ा के मामले में राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव जावेद अली अख्तर उर्फ मुन्ना को जेल हो गयी है. सेमरा थाना कांड संख्या 59/25 में राजद नेता ने जमानत के लिए बगहा कोर्ट में अर्जी डाली थी. जिस पर सुनवाई करते हुए प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी राजीव शंकर ने जमानत अर्जी को खारिज करते हुए जेल भेज दिया. राजद नेता जावेद उर्फ मुन्ना ने अपनी बुजुर्ग व विधवा मां को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था. इतना हीं नहीं बुजुर्ग मां के फर्जी हस्ताक्षर कर उसने सारी संपत्ति अपने नाम करा लिया है. सबसे बड़ी बात है की दिवंगत पिता रिटायर्ड बीडीओ स्व. हैदर अली समेत विधवा मां सदरून नेशा को उनके इकलौते बेटे जावेद अख्तर उर्फ मुन्ना ने पागल तक करार दे दिया है. विगत महीने खेत पर गयी मां को बंदूक के बल पर खदेड़ दिया. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस तो मुन्ना ने बुजुर्ग मां को मारपीट कर घर से ही बेदखल कर दिया है. रिटायर्ड बीडीओ की पत्नी व इकलौते पुत्र द्वारा प्रताड़ित बुजुर्ग सदरून नेशा ने प्रशासन और सरकार से न्याय के लिए गुहार लगाई थी. उक्त जानकारी एपीपी शमशुल होद्दा ने दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version