Road Accident: बगहा में स्कॉर्पियो और बाइक के आमने-सामने जोरदार टक्कर, बाइक चालक की दर्दनाक मौत
Road Accident: बगहा में स्कॉर्पियो और बाइक के आमने-सामने जोरदार टक्कर में बाइक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी. यह घटना बुधवार की देर शाम की है.
By Radheshyam Kushwaha | January 1, 2025 9:13 PM
Road Accident: बिहार के बगहा से बड़ी खबर आ रही है. बगहा एन एच 727 बगहा व बेतिया मुख्य सड़क पर बसवारिया गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने भिड़त हो गयी. इस घटना में बाइक चालक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई. यह घटना बुधवार की देर शाम की है. स्थानीय लोगों के अनुसार, एक स्कॉर्पियो बगहा से बेतिया की ओर जा रही थी. बाइक चालक बेतिया से बगहा की ओर आ रहा था. इसी दौरान बसवरिया पेट्रोल पंप के समीप दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई.
स्कॉर्पियो- बाइक की टक्कर में दर्दनाक मौत
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चौतरवा थाना की पुलिस को दी. सूचना पर घटनास्थल पहुंचे चौतरवा थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है. चौतरवा थानध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि मृत व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन क्षतिग्रस्त बाइक का नंबर नगर थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव का बता रहा है.
मृत व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी रमाशंकर दास के रूप में हुई है. मृत व्यक्ति के पुत्र मनीष और मनु दास ने बताया कि पिता मामा के घर गए थे. वह बाइक से घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. वहीं पुलिस जब्त स्कॉर्पियो के चालक की पता लगाने में जुटी हुई है.
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .