बेतिया. संस्कृति महिला मंडल ने सावन के पावन अवसर पर एक भव्य सावन पार्टी का आयोजन किया. इस रंगारंग कार्यक्रम का संयोजन सुनीता सर्राफ ने किया. आयोजन में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सावन के पारंपरिक रंगों में सराबोर होकर उत्सव का आनंद उठाया. इस दौरान रैंप वॉक समेत विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई. कार्यक्रम में लीना सर्राफ, मिकी बरनवाल, मनीषा बरनवाल, निर्मला सर्राफ, रिचा यादव, वर्षा सर्राफ, आरती कीर्तन, पूजा श्रीवास्तव, नेहा गुप्ता, नेहा बरनवाल, प्रीति कटारिया, मनीषा सर्राफ, ज्योति गुप्ता और डॉ. शिवानी सहित कई गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं. सभी ने सावन के गीतों, मेहंदी, झूला और पारंपरिक नृत्यों के साथ उत्सव को यादगार बनाया. संस्कृति महिला मंडल की संयोजिका सुनीता सर्राफ ने बताया कि यह आयोजन न केवल सावन के उत्सव को मनाने का अवसर था, बल्कि महिलाओं के बीच सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का भी एक प्रयास था. उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया. यह आयोजन बेतिया में सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने में संस्कृति महिला मंडल के योगदान को दर्शाता है. कार्यक्रम की तस्वीरें और खुशी के पल सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में रहे.
संबंधित खबर
और खबरें