पॉलीथिन का स्वेच्छा से त्याग कर बचाये पर्यावरण: राहुल

पॉलिथिन बैग मुक्ति दिवस के अवसर पर चम्पामय चम्पारण एवं पॉलिथिन को कहें ना अभियान के बैनर तले आम लोगों के बीच पर्यावरण जागरूकता के लिए कपड़े का थैला वितरित किया गया.

By SATISH KUMAR | July 3, 2025 6:42 PM
an image

बेतिया. पॉलिथिन बैग मुक्ति दिवस के अवसर पर चम्पामय चम्पारण एवं पॉलिथिन को कहें ना अभियान के बैनर तले आम लोगों के बीच पर्यावरण जागरूकता के लिए कपड़े का थैला वितरित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी सह भाजपा नेता राहुल कुमार रहे. उन्होंने राहगीरों के बीच 100 झोले बांटे और प्लास्टिक के दुष्परिणामों से अवगत कराया. भाजपा नेता राहुल कुमार ने कहा एक छोटे से प्रयास से बड़ा बदलाव संभव है. पॉलिथिन आज पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बन चुका है. हमें स्वेच्छा से इसका त्याग कर वैकल्पिक उपाय अपनाने चाहिए, जैसे कपड़े के झोले. पर्यावरण बचाना केवल सरकार की नहीं, हम सभी की जिम्मेदारी है. संस्था के संस्थापक प्रसिद्ध पर्यावरणविद डॉ दुर्गा दत्त पाठक ने बताया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक धरती और जलवायु के लिए अत्यंत हानिकारक है. इसके खिलाफ जनजागरूकता ही सबसे बड़ा समाधान है. मौके पर शिक्षक राजेश राज कश्यप, विशाल कुमार मिश्र, शैलेश दुबे, पुनीत सिंह, हिमांशु चौहान, अमित कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version