एसडीएम ने लापरवाह बीएलओ को लगाई फटकार

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की धीमी प्रगति पर अनुमंडल पदाधिकारी सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कड़ा रुख अपनाया है.

By SATISH KUMAR | July 12, 2025 8:37 PM
feature

नरकटियागंज. नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की धीमी प्रगति पर अनुमंडल पदाधिकारी सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कड़ा रुख अपनाया है. शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने संबंधित बीएलओ को फटकार लगाई और कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए. एसडीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे पुनरीक्षण कार्य में प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, इसके बावजूद बीएलओ द्वारा प्रपत्रों की ऑनलाइन फीडिंग व मतदाता सूची अद्यतन कार्य में उदासीनता बरती जा रही है. उन्होंने इसे चिंताजनक व खेदजनक बताते हुए चेतावनी दी कि लापरवाही करने वाले कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.एसडीएम श्री गुप्ता ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं से प्रपत्र भरवाएं और समयबद्ध तरीके से कार्य को पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर गहन पुनरीक्षण कार्य को पूरा करना अनिवार्य है. बैठक में जानकारी दी गई कि नगर परिषद क्षेत्र में कुल 36 बीएलओ तैनात हैं, लेकिन अधिकांश की कार्यशैली बेहद सुस्त है.शुक्रवार को भी एक दर्जन बीएलओ को विशेष निर्देश दिए गए थे. शनिवार को शेष बीएलओ के साथ बैठक कर उन्हें भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे कार्य में तेजी लाएं, अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई तय है. बैठक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार सिन्हा , स्वच्छता अधिकारी रवि सिंह, टाउन प्लानर मो वसीम सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. एसडीएम ने बैठक के अंत में स्पष्ट किया कि निर्वाचन से जुड़ा कोई भी कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता का है और इसमें किसी भी स्तर की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version