Bihar News: बगहा में स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर SDM सख्त, डॉक्टर समेत 17 कर्मचारियों का रोका वेतन
Bihar News: बगहा में औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र से गायब मिले डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों पर एसडीएम ने कार्रवाई की है. उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.
By Anand Shekhar | October 30, 2024 3:55 PM
Bihar News: दीपावली से एक दिन पहले पश्चिमी चंपारण जिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहा 2 में लापरवाही का मामला एसडीएम गौरव कुमार की जांच में सामने आया है. बुधवार की दोपहर जब एसडीएम गौरव कुमार ने शहरी पीएचसी बगहा 2 का औचक निरीक्षण किया तो चिकित्सक डॉ. धर्मेंद्र कुमार समेत डेढ़ दर्जन एएनएम और स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से गायब मिले. इस लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताते हुए एसडीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मियों से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही उन्होंने अनुपस्थिति के लिए उनका वेतन स्थगित करने का भी आदेश दिया है.
डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से नदारद
एसडीएम के औचक निरीक्षण के दौरान चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी गायब पाये गये. इनमें एएनएम रीमा कुमारी, ममता कुमारी, सोनी कुमारी, विभा सिंहा, पिंकी कुमारी, स्मृति कुमारी, बबली कुमारी, नीतू कुमारी, मनीष कुमार (आईटी कर्मचारी), बिट्टू कुमार यादव (कार्यालय परिचारी), अनिता कुमारी, ममता कुमारी, प्रीति देवी, रामायण राम, राज किशोर चौधरी एवं मो. साबिर (गार्ड) शामिल हैं.
एसडीएम ने दिए सख्त निर्देश
एसडीएम गौरव कुमार ने साफ कहा कि दिवाली जैसे बड़े त्यौहार पर स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अनुपस्थित कर्मचारियों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है और चेतावनी दी है कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एसडीएम ने यह भी निर्देश दिए हैं कि किसी भी हालत में स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित न होने दिया जाए ताकि त्योहारों के दौरान जरूरतमंदों को समय पर चिकित्सा सहायता मिल सके. निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर चिंता जताई है और प्रशासन से व्यवस्था में सुधार की अपेक्षा की है.
यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .