दुष्कर्म और हत्या मामले में बढ़ी सख्ती, होटल व हॉस्पिटल पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

मैनाटांड़ की नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म और फिर उसकी दर्दनाक मौत के मामले में नरकटियागंज प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई की रफ्तार तेज कर दी है.

By SATISH KUMAR | June 25, 2025 6:19 PM
an image

नरकटियागंज. मैनाटांड़ की नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म और फिर उसकी दर्दनाक मौत के मामले में नरकटियागंज प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई की रफ्तार तेज कर दी है. पुलिसिया व प्रशासनिक कार्रवाई से गुप्ता हाॅस्पीटल और महादेव होटल के संचालक की मुश्किलें बढ़ गयी है. मंगलवार को एफएसएल की टीम होटल महादेव पहुंची और कमरा नंबर 203 में जांच की, जहां नाबालिग से दुष्कर्म की घटना हुई. जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविरंजन क्लीनिक और गुप्ता हाॅस्पीटल की जांच की तो वहीं एसपी के निर्देश पर एफएसएलटीम डॉग स्कवायड के साथ होटल महादेव पहुंच कर जांच पड़ताल की. एफएसएल टीम ने होटल के कमरा नंबर 203 को जांच का हिस्सा बनाया. इसी कमरे में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना घटी थी. जिस बेड पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ था उस बेड के गद्दा का कुछ टुकड़ा बीच में से काट कर सैंपल के तौर पर एफएसएल टीम अपने साथ ले गई. बताया जाता है कि घटना के बाद होटल संचालक ने कमरा नंबर 203 में बेड का चादर समेत सभी साक्ष्य हटवा दिया था. लेकिन एफएसएल टीम ने जब जांच शुरू की तो बेड के गद्दा पर खून के कुछ छींटे नजर आएं. जिसके बाद गद्दा का कुछ हिस्सा काटकर सैंपल के तौर पर अपने साथ ले गई. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि एफएसएल टीम एंव डॉग स्क्वायड टीम होटल में गई थी. कुछ सैंपल लिए है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. एसडीपीओ ने बताया कि होटलों में नियमित जांच चलेगी. सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर डीएम के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार जिन दो अस्पतालों में छापेमारी की उसकी रिपोर्ट भेज दी गई है. प्रभारी उपाधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि गुप्ता अस्पताल की रिपोर्ट तलब की गयी है. 24 घंटे के अंदर कागजात नहीं जमा करने पर अस्पताल संचालक के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि गैंग रेप की शिकार छात्रा को शिवगंज के गुप्ता हॉस्पीटल में लाया गया था. जहां उसे एक घंटा तक रखने की बात सामने आयी है. मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए अस्पताल से रिपोर्ट तलब की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version