बेतिया. नगर के जय प्रकाश नगर स्थित गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज में परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रहे दर्जनों विद्यार्थियों सोमवार को कॉलेज और कार्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया. आंदोलित छात्र राहुल राज, अमित कुमार, राज कुमार, तबरेज आलम, वैभव कुमार, आशीष कुमार, अमन कुमार, आलोक कुमार, चंदन कुमार, भिखू कुमार, विनय कुमार, जीतू पांडेय, अभिजीत दुबे आदि ने बताया कि हम सभी को जनवरी में बताया गया था कि परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 80 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है. अब अप्रैल तक की गणना के आधार पर फॉर्म भर दिया गया है. प्राचार्य कॉलेज में नहीं हैं. प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्यरत विनोद शर्मा और चीफ इंस्ट्रक्टर सुनील कुमार का कहना है कि कहीं भी जाओ अब फॉर्म नहीं भरा जाएगा. आंदोलित विद्यार्थियों ने यह भी आरोप लगाया कि परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सरकार से निर्धारित 960 रुपए की जगह पांच हजार रुपए मांगा जा रहा है. आंदोलित युवाओं ने दर्जनों ट्रेड विद्यार्थियों धांधली पूर्वक परीक्षा फार्म नहीं भरने का आरोप लगाते हुए कॉलेज कार्यालय के गेट पर जमकर नारेबाजी की. वहीं प्राचार्य अजीत कुमार चौधरी ने बताया कि सरकारी आदेश के आलोक में हमारे यहां केवल बायोमैट्रिक अटेंडेंस ही मान्य है. सरकार द्वारा निर्धारित तिथि पांच जुलाई तक में 80 अटेंडेंस वाले सभी विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म भरा जा चुका है. अनर्गल आरोप लगा कर दबाव बनाने वाले विद्यार्थियों की अब कॉलेज प्रशासन चाहकर भी कोई मदद नहीं कर सकता.
संबंधित खबर
और खबरें