बगहा. पुलिसिंग विधि व्यवस्था ड्यूटी कार्य में लापरवाही मामले में एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बगहा थाना में पदस्थापित पुअनि दिलीप सिंह को त्वरित कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. बता दें कि बुधवार की रात सुशांत कुमार सरोज ने बगहा थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वे पुलिसिंग व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. जिस समय ड्यूटी व विधि व्यवस्था में तैनात दिलीप सिंह की लापरवाही मामले को एसपी ने गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस जिला में विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को लेकर उनके द्वारा लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है. साथ ही पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. साथ ही उन्हें यह भी सुझाव दिया जा रहा है कि वह अपने कार्य एवं दायित्वों को पूरे ईमानदारी वह निष्ठा के साथ निर्वहन करें नहीं तो कार्रवाई तय है.
संबंधित खबर
और खबरें