Bihar News: बगहा में पकड़ा गया फर्जी जमाबंदी और म्यूटेशन बनाने वाला सिंडिकेट, सरकारी शिक्षक निकला मास्टरमाइंड

Bihar News: बगहा में फर्जी जमीन दस्तावेज तैयार करने वाले एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ है. सीओ और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मास्टरमाइंड और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है.

By Anand Shekhar | November 16, 2024 5:37 PM
an image

Bihar News: पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में फर्जी जमीन दस्तावेज तैयार करने वाले एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ है. बगहा (एक) के सीओ नर्मदा श्रीवास्तव की सूचना पर की गई छापेमारी में गिरोह का भंडाफोड़ हुआ और गिरोह के सरगना और सरकारी शिक्षक किशुनदेव प्रसाद और उसके सहयोगी खोभारी साह को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक व्यक्ति फरार है, जिसकी पहचान योगेश साह के रूप में हुई है.

कैसे काम करता था गिरोह?

यह गिरोह भोले-भाले ग्रामीणों को अपना निशाना बनाता था और जमाबंदी दुरुस्ती, म्यूटेशन और रसीद कटाने के नाम पर उनसे लाखों रुपये ठग लेता था. इसके बाद फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का फर्जी मालिकाना हक दिलाने का लालच देता था. सीओ नर्मदा श्रीवास्तव ने बताया कि यह ठगी का काम चौतरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले योगेश कुमार साह के घर से संचालित होता था.

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

गिरोह के ठिकाने पर सीओ और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में कंप्यूटर, मोबाइल और कई फर्जी जमीन के कागजात बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में धनहा थाने के डीही में शिक्षक के पद पर तैनात मास्टरमाइंड किशुनदेव प्रसाद और उसका सहयोगी बैरिया थाने के तधवा नंदपुर गांव निवासी मुकेश कुमार शामिल हैं.

ग्रामीणों से लाखों की ठगी

सीओ ने बताया कि दोनों ने मिलकर कई ग्रामीणों से ठगी की है. जिसमें चौतरवा थाना के पतिलार हाता टोला निवासी सत्यनारायण कोइरी की पत्नी सहोद्रा देवी ने जमीन के कागजात के लिए इन लोगों को 19 हजार रुपये दिए थे. इसी तरह पतिलार के असर्फी यादव के पुत्र कमलेश यादव ने 20 हजार रुपये और लगुनाहा के किशोर यादव ने 20 हजार रुपये दिए थे. इसके साथ ही गिरोह ने कई अन्य लोगों से भी ठगी की है.

यह गिरोह कई लोगों को झांसे में लेकर उनसे लाखों रुपए ठग चुका है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह गिरोह काफी समय से सक्रिय था और इसके तार अन्य इलाकों से भी जुड़े हो सकते हैं.

नर्मदा श्रीवास्तव, सीओ, बगहा (एक)

चौतरवा थाना के एसआई प्रमोद कुमार, आरओ विकास कुमार और सीओ नर्मदा श्रीवास्तव की टीम इस मामले की जांच कर रही है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है.

संजीत कुमार, थानाध्यक्ष, चौतरवा थाना, बगहा

Also Read: Chhapra में दोस्त ने युवक की गोली मार कर की हत्या, मृतक पर दर्ज है कई मुकदमा

Also Read: Bihar News: बेरोजगार युवाओं को तीस से अधिक कंपनी देगी नौकरी, 35 हजार से ज्यादा मिलेगी मासिक सैलरी

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version