हरनाटांड़. लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर चेक पोस्ट पर सावन माह के सप्तमी तिथि पर नयागांव-रामपुर पंचायत के विभिन्न गांवों से पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम के बीच झंडा जुलूस गुरुवार को गाजे बाजे और बजरंगबली के जयघोष के बीच उत्साह के साथ निकला. युवाओं ने गाजे-बाजे के साथ निकले जुलूस में कला कौशल के प्रदर्शन और विभिन्न देवी-देवताओं की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही. महावीरी झंडा रामपुर पोखरा टोला, रमनीविलास, नयागांव, बगीचा टोला, सुभाष नगर, मल्लाही टोला आदि गांव के बजरंग दल समिति अपने-अपने गांव के झंडा जुलूस को हर दरवाजे पर दर्शन कराते हुए रामपुर चौक पर देर शाम को हनुमान मंदिर स्थान पर पहुंचे.
संबंधित खबर
और खबरें