मुस्लिम समुदाय ने मुहर्रम पर गर्मजोशी से निकाला ताजिया जुलूस, चप्पे चप्पे पर तैनात रही पुलिस

मोहर्रम त्योहार पर मुस्लिम समुदाय ने रविवार नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मजोशी से ताजिया जुलूस निकाला.

By SATISH KUMAR | July 6, 2025 5:42 PM
feature

रामनगर/हरनाटांड़. मोहर्रम त्योहार पर मुस्लिम समुदाय ने रविवार नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मजोशी से ताजिया जुलूस निकाला. इसको लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल हर चौक चौराहे और ईदगाह के पास तैनात रहे. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने को पुलिस कप्तान बगहा सुशांत कुमार सरोज नगर पहुंचे. जहां भगत सिंह चौक आकर सुरक्षा व्यवस्था का एएसपी दिव्यांजलि जायसवाल से हाल जाना. सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो थानाध्यक्ष दीपक कुमार समेत नगर के चौक चौराहे पर प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी रही. विशेष सुरक्षा को लेकर भगत सिंह चौक के पास राजस्व अधिकारी समेत अन्य कैंप किये रहे. दोपहर बाद ताजिया निकालने के निर्देश पर भगत सिंह चौक होकर लाइसेंस धारियों का जुलूस पहुंचने का दौर शुरू हुआ. उनके साथ सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. लाइसेंस धारियों को पुलिस ने सुबह में ही लाइसेंस रसीद निर्गत कर दिया. जिसमें निर्दिष्ट मानदंडों के अनुसार वे निर्धारित समय से ताजिया निकाल सके. इसे पाने के दोपहर बाद ताजिया जुलूस के आने जाने का सिलसिला शुरू हुआ, जो करीब शाम 5 बजे तक जारी रहा. एहतियात के रूप में 24 अखाड़ा कमेटी को लाइसेंस तथा 390 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी. ताजिया जुलूस में सबसे अधिक युवाओं और बच्चों ने भाग लिया. उनके साथ अधेड़ और बूढ़े भी शामिल रहे. एक-एक कर लाइसेंस धारी ईदगाह के पास पहुंचकर वापस लौटते गए.

हरनाटांड़ प्रतिनिधि के अनुसार हिंदू व मुस्लिम समुदाय के आपसी भाईचारा के बीच लौकरिया एवं नौरंगिया थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्र में मोहर्रम का त्योहार परंपरागत ढंग से शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया, बेलहवा, नौरंगिया वहीं लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर, अहमदनगर, छत्रौल व जरार आदि में राष्ट्रीय झंडे और ताजिया के साथ जुलूस निकाला गया. अखाड़ा दल के खिलाड़ियों द्वारा अस्त्र-शस्त्र के नुमाइशी खेलों का प्रदर्शन किया गया. कर्बला में लोगों द्वारा फातिहा पढ़ी गयी और देश के लिए अमन व सलामती की दुआ मांगी गयी. जुलूस में गांव के युवा अखाड़ा दल के खिलाड़ियों द्वारा खेल का आयोजन किया गया. वही ताहिर मियां, रियाजुल मियां, समसुल मियां आदि ने बताया कि यह दिन पैगंबर मोहम्मद के पोते हजरत इमाम हुसैन की शहादत का प्रतीक है. उन्होंने कर्बला में सच्चाई के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी. इस बाबत लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह व नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर लगातार गश्त करते रहे. उन्होंने बताया कि ताजिया के साथ शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकाला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version