रामनगर/हरनाटांड़. मोहर्रम त्योहार पर मुस्लिम समुदाय ने रविवार नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मजोशी से ताजिया जुलूस निकाला. इसको लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल हर चौक चौराहे और ईदगाह के पास तैनात रहे. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने को पुलिस कप्तान बगहा सुशांत कुमार सरोज नगर पहुंचे. जहां भगत सिंह चौक आकर सुरक्षा व्यवस्था का एएसपी दिव्यांजलि जायसवाल से हाल जाना. सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो थानाध्यक्ष दीपक कुमार समेत नगर के चौक चौराहे पर प्रशासनिक पदाधिकारियों की मौजूदगी रही. विशेष सुरक्षा को लेकर भगत सिंह चौक के पास राजस्व अधिकारी समेत अन्य कैंप किये रहे. दोपहर बाद ताजिया निकालने के निर्देश पर भगत सिंह चौक होकर लाइसेंस धारियों का जुलूस पहुंचने का दौर शुरू हुआ. उनके साथ सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. लाइसेंस धारियों को पुलिस ने सुबह में ही लाइसेंस रसीद निर्गत कर दिया. जिसमें निर्दिष्ट मानदंडों के अनुसार वे निर्धारित समय से ताजिया निकाल सके. इसे पाने के दोपहर बाद ताजिया जुलूस के आने जाने का सिलसिला शुरू हुआ, जो करीब शाम 5 बजे तक जारी रहा. एहतियात के रूप में 24 अखाड़ा कमेटी को लाइसेंस तथा 390 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गयी. ताजिया जुलूस में सबसे अधिक युवाओं और बच्चों ने भाग लिया. उनके साथ अधेड़ और बूढ़े भी शामिल रहे. एक-एक कर लाइसेंस धारी ईदगाह के पास पहुंचकर वापस लौटते गए.
संबंधित खबर
और खबरें